लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर, ।(आर एन सांवरिया) राजस्थान सरकार के शासन सचिव कार्मिक (ख-3) विभाग के निर्देशानुसार, मुख्यमंत्री द्वारा नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस के सप्ताह पर्यन्त आयोजन के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि राजस्थान दिवस के इस विशेष अवसर पर जेडीए के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर शपथ ली। शपथ में उन्होंने राजस्थान की महान परंपराओं का सम्मान करने, राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनने, तथा समृद्ध, स्वच्छ, स्वस्थ, हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर सभी ने यह भी संकल्प लिया कि वे महिलाओं, युवाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्गों के सम्मान एवं अधिकारों के लिए कार्य करेंगे। “विरासत भी और विकास भी” की भावना को ध्यान में रखते हुए, सभी ने राज्य के विकास में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने “जय जय राजस्थान!” का उद्घोष किया, जो इस राज्य की एकता और समर्पण का प्रतीक है।
राजस्थान दिवस समारोह का यह आयोजन न केवल राज्य की संस्कृति और परंपरा को समर्पित है, बल्कि यह हर नागरिक को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।