राजसखी मेले का भव्य शुभारम्भ

0
30
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

महिलाओं को आर्थिक संबल में राजसखी मेलों का महत्वपूर्ण योगदान-जिला कलक्टर
भरतपुर । जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के लिये राजसखी मेलों का आयोजन महत्वपूर्ण कदम है इसमें आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सामान उचित दरों पर एक स्थान पर उपलब्ध होने के साथ मनोरंजन व खान-पान के लिये भी प्रबंध किये गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. यादव मंगलवार को जिला प्रशासन एवं राजीविका द्वारा राजसखी भरतपुर मेले का शास्त्री पार्क में शुभारम्भ के अवसर पर समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्धि, लोककला, परम्पराओं को एक मंच देने के मनभावन उत्सव के रूप में यह महत्वपूर्ण कदम है। इसमें महिलाओं द्वारा निर्मित अनूठे उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी, प्रदेश की विविध कला शैलियों, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों को प्रदेश के विभिन्न जिलों के उत्पाद विशेषताओं के साथ उपलब्ध होंगे जिनमें दस्तकारी, टेरीकोटा, मसाले, आचार, चमडे के उत्पाद, वस्त्र, खाद्य सामग्री उपलब्ध होने के साथ ही मनोरंजन के लिये नियमित लोकगायन एवं बच्चों के लिये झूले-मिक्की माउस आदि की व्यवस्था भी की गई है।
जिला कलक्टर ने मेले में विभिन्न जिलों से आये स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया तथा मेले में प्रदर्शन व बिक्री के लिये लाये उत्पादों को देखा। उन्होंने मेले में स्थानीय नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में लाने के लिये प्रचार-प्रसार कर विशेषताओं को प्रचारित करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा गणेश जी प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मृदुल सिंह ने बताया कि 6 दिवसीय राजसखी उत्सव 18 मार्च से 23 मार्च तक विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाले इस मेले में लोक कलाकारों, शिल्पकारों और महिला उद्यमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेले में 450 रूपये से अधिक की खरीददारी पर लकी कूपन का लॉटरी द्वारा निर्धारण किया जायेगा जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, निदेशक घना मानस सिंह, एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सीओ सिटी पंकज यादव, एसीईओ जिला परिषद विनय मित्र, जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला प्रबंधक राजीविका काजल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों में 18 मार्च को गायन प्रतियोगिता, कालबेलिया नृत्य, घूमर और ऑर्केस्ट्रा, 19 मार्च को डांस प्रतियोगिता, कबड्डी, 20 मार्च को चारी नृत्य एवं रैंप वॉक और 21 मार्च को आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं जूडो प्रदर्शन, म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को नशा मुक्ति अभियान, स्पून लेमन रेस व अन्य खेल तथा 23 मार्च को मयूर नृत्य, रासलीला और बांके बिहारी झांकी विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
यह होंगी विशेषताऐं
जिला प्रबंधक ने बताया कि राजसखी भरतपुर मेले में हस्तशिल्प कला जैसे हाथ से बनी ज्वैलरी, बंधेज, लाख की चूडियां, कशीदाकारी, टेराकोटा कला, मिट्टी के बर्तन, स्थानीय और पारम्परिक खान-पान की स्टॉल भी लगाई गई हैं जिनमें लोग दाल-बाटी, चूरमा, घेवर, कचौरी, मिल्ककेक, भेलपुरी अन्य स्वादिष्ट व्यजानों का आनंद ले सकेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here