पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने गौ सेवा रथ में किया गौग्रास

0
110
- Advertisement -

लोक टुडे न्युज नेटवर्क

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, ओजस्वीवक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने गौ सेवा रथ में गौग्रास किया। संगठन के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि भीलवाड़ा प्रवास के दौरान राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने गौग्रास किया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जो अपने धर्म, संस्कृति और अस्तित्व पर विश्वास नहीं रखता, उसका कभी मंगल नहीं हो सकता। राष्ट्र हित एवं सेवा कार्य में बिना डरे, बेझिझक सत्य बोलना चाहिए भले ही आपके निकट परिजन भी कुछ गलत करें, तो उसे कहने की सामर्थ्य और क्षमता युवाओं को दिखानी चाहिए। संरक्षक बिलेश्वर डाड ने बताया कि इस दौरान कुलश्रेष्ठ ने संगठन के कार्यों की भी प्रशंसा की एवं नवाचार के साथ कि जा रही गौसेवा को अतुलनीय बताया और कहा की युवाओं की इस बदलते भारत में आधुनिकता में चकाचौंध के अलावा एक ऐसी छवि भी भीलवाड़ा क्षेत्र में देखना एक सुखद अहसास है। इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ के चांदमल सोमानी, सेवा भारती के सुनील सोमानी, सुशील गोयल, पुनीत सोमानी, सुनील शर्मा, शुभम सोनी, शुभांशु जैन, अक्षत पाराशर, विवेक, विशाल आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here