पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. चांदमल नायक की प्रथम पुण्यतिथि पर भजन संध्या

0
- Advertisement -

 

*तीन बाण के धारी,तीनों बाण चलाओ ना,,,,,,*
माण्डलगढ़ नगर में पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. चांदमल नायक की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रसिद्ध भजन कलाकार छोटू सिंह रावणा व मंडली द्वारा भजन संध्या आयोजित,उमड़े श्रद्धालु

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

माण्डलगढ़। (केसरीमल मेवाड़ा) नगर पालिका स्थित बस स्टैंड पर पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. चांदमल  नायक की प्रथम पुण्यतिथि अवसर पर प्रसिद्ध राजस्थानी भजन कलाकार छोटू सिंह रावणा व भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए । भजन संध्या का आयोजन सोमवार रात्रि को नगर के रोडवेज बसस्टेंड पर किया गया। सर्वप्रथम भजन संध्या का आगाज पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे स्व.चांदमल नायक की तस्वीर पर उनकी पत्नी देउ देवी नायक,उनके बड़े सुपुत्र शिक्षाविद राजकुमार नायक, छोटे पुत्र एईएन विनोद कुमार नायक सहित परिजनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर,पुष्प अर्पण कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना के साथ शुरू हुआ जिसमें भजन कलाकार छोटू सिह रावणा द्वारा उनके प्रसिद्ध भजनों में *तीन बाण के धारी, तीनो बाण चलाओ ना,,,,,,*
*गांया को ग्वालों,म्हारो सेठ रुखालो,म्हारी गाड़ी को डलेवर,,,,,*
*गजब मेरे खाटू वाले,अजब के ठाठ निराले*
*म्हारी टूटी झोपड़ियां छपर रे,थार कंचन महल करोड़ा को*
*चलो चलिए बाघेश्वर धाम सखी रे,ग्राम गढ़ा की नगरिया में* सहित मेवाड़ के शूरवीर महाराणा प्रताप,सन्त सनातन पर शानदार भजनो की महफ़िल जमाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। भजन कलाकार का पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई,भाजपा युवा नेता मुकेश खंडेलवाल,भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन ब्रमभट्ट सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
भजन संध्या में थानाधिकारी चन्द्रप्रभात सिह,जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट,पंचायत समिति सदस्य धन जी जाट, पालिकाध्यक्ष संजय डांगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल,राजकुमार आंचलिया,एडवोकेट जमनालाल सेन,देवेंद्र पोरवाल,भाजपा वरिष्ठ भगवानसिंह आरजिया,पूर्व मंडी अध्यक्ष रतन लाल खटीक,जगदीश खंडेलवाल,पार्षद अनिता सुराणा,नीलकमल पटवा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। भजन संध्या श्रवण के लिए बीगोद,महुआ,बिजोलिया,काछोला, लाडपुरा, दूर-दराज से विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here