पुराने विवाद को लेकर विपक्षी गणों ने कार के शीशे फोड़े

0
79
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पुलिस ने किया दो महिला व दो पुरुष सहित चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज

राजसमन्द,कुंवारिया (गौतमशर्मा) । पुराने विवाद को लेकर विपक्षी गणों ने कार पर लठ से ताबड़तोड़ हमला का शीशे फोड़ दिए ऐसे में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर दो महिला व दो पुरुष सहित चार पर प्रकरण दर्ज किया है। थानाधिकारी उदयलाल ने बताया कि भामाखेड़ा निवासी प्रार्थी परशुराम पिता हीरालाल बंजारा ने रिपोर्ट दी है कि वह ओर उनके भाई देवीलाल मांगीलाल, चंद्र प्रकाश ,आदि आज कार में सवार होकर अमरतलाई गांव में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे की घाटी के पास विपक्षी गण धौली मंगरी निवासी भंवर सिंह पुत्र जय सिंह बंजारा, गोपाल पुत्र जय सिंह बंजारा, बनास पत्नी जय सिंह बनजारा, गुड्डी पत्नी महेंद्र सिंह बंजारा ने मिलकर पुराने विवाद को लेकर कार में सवार लोगों पर हमला किया जहां पर कार के आगे का शीशा फूट गया। कार चालक ने जैसे तेसे अपनी कार को भगाकर रूपा खेड़ा बस स्टैंड पर पंहुचा जहा पर बंजारा समाज के कई लोग दौड़ कर आ गए जिससे विपक्षी गण मौके से फरार हो गए, बाद में पीड़ित लोग थाने पर पहुचे जहा रिपोर्ट दी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here