लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। निकटवर्ती मिंडा कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में पृथ्वी दिवस पर चार्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने सेव अर्थ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। प्राथमिक वर्ग चार्ट प्रतियोगिता में केशव कुमावत ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय और आफिया बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वाटिका से अनन्या प्रजापत, सिया पाराशर एवं लक्षिका प्रजापत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुमन भूपेश व कुसुम लखेरा का योगदान सराहनीय रहा।
इस मौके पर राजेश कुमार मुद्गल, भंवर भारती, मनोज कुमार, ओमप्रकाश सिंघल, कैलाश चंद यादव, सुमन गहानोलिया, कविता पूनिया, हरसहाय मीणा, गिरधारी लाल, निठारवाल, श्यामसुंदर, विनोद कुमारी, सुनीता सहित स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।