लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
स्वामी टेउँराम जी का जीवन चरित्र मानव जीवन के लिये कल्याणकारी है: सन्त शंभूलाल
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) प्रेम प्रकाश आश्रम ब्यावर के सन्त शम्भुलाल ने सोमवार को अपने प्रवचनों मे कहा कि स्वामी टेउँराम जी का जीवन चरित्र मानव के कल्याणकारी है, उन्होने कहा कि सत्संग मे भाग लेना सोभाग्य की बात है, अभी स्वामी टेउँराम जी का चालीहा महोत्सव चल रहा है इस दौरान दान पुण्य एवं सेवा कार्य करने चाहिये। इससे पुर्व संत शम्भुलाल के प्रातः भीलवाड़ा पहुँचने पर प्रेमप्रकाश सेवा मंडली के अध्यक्ष परमानन्द गुरनानी, रमेश कुमार बत्रा, रजत परमानन्दानी, राजकुमार गुरनानी, गिरीश गांधी ने स्वागत सत्कार किया। बाद मे सन्त जी ने सीताराम गौशाला मे कृष्णगोपाल एवं गौमाता की आरती कर दलिया एवं चारा खिला कर गौसेवा की। इस अवसर पर पारो माता, बाबानी, सुगना मल कलवानी, इंदिरा गाँधी, नीलू वाधवानी, छाया आहुजा, वर्षा आहुजा सहित कोटा, जयपुर, नसीराबाद, निवाई, मालपुरा के कई भक्त गण उपस्थित थे।