लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास और अन्य ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई की निंदा की है। गहलोत ने एक्स पर जारी बयान में कहा की प्रताप सिंह खाचरियावास पर 2020 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने के प्रयास के समय भी भाजपा का मुखरता से विरोध करने पर भी केवल प्रताड़ित करने के उद्देश्य से ईडी ने 12 अगस्त 2020 को 7-8 घंटे लंबी पूछताछ की थी ,क्योंकि वह राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ हमेशा मुखर रहते हैं , तो एक बार फिर से ईडी ने दस्तक दे दी है । क्योंकि वह जब से भाजपा की सरकार आई है लगातार भाजपा सरकार की मुखालफत करते हैं और जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हैं । इसीलिए ईडी ने एक बार फिर से उनके आवास सहित कई ठिकानों पर दस्तक दी है जो गलत है।
विधानसभा चुनावों से पूर्व डोटासरा पर भी की कार्रवाई
गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर और तत्कालीन विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के घर पर भी राजनीतिक उद्देश्य से ईडी ने छापेमारी की थी ,तब भी ई़डी एक्सपोज हुई थी । अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता है। इन एजेंसियों का पूरा राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है और आम जनता के बीच भी यह साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए टारगेट किया जाता है।