- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)
उपखंड क्षेत्र के ग्राम चोरू से सदीकनगर जाने वाले गैर मुमकिन रास्ते पर एक किसान द्वारा पीलर गाड़ तारबंदी करके रास्ते को बाधित किया हुआ था । इससे पड़ौसी खातेदार को खेती जुताई करने मे काफी परेशानी हो रही थी ।इस आशय की शिकायत उपखंड अधिकारी उनियारा को जनसुनवाई के दौरान की गई थी । जिस पर उपखंड अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर तहसीलदार अलीगढ़ प्रवीण सैनी ने राजस्व टीम गिरदावर सुरेश वर्मा, पटवारी रवींद्र, अजय, और देवकरण द्वारा बुधवार को रिकार्ड की जांच करके सीमाज्ञान करवाकर उक्त बाधित लगभग 2 किलोमीटर लंबे रास्ते से जे सी बी मशीन एवं पुलिस जाप्ते के साथ अतिक्रमण हटाकर रास्ते को दोबारा शुरू कराया । साथ ही भविष्य मे दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हेतु पाबंद किया गया ।
- Advertisement -