प्रशासन गांवों की ओर शिविर आयोजित ,किया मौके पर निस्तारण

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर टोंक के निर्देशानुसार सोमवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ में सुशासन सप्ताह 2024 के तहत प्रशासन गांवों की ओर शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल, तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी, विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा शंकरलाल, सीडीपीओ उनियारागरिमा शर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा मदनलाल रेगर, प्रधान पंचायत समिति उनियारा फूलबाई मीणा, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी उनियारा डॉ गिरीश कटारिया आदि मौजूद थे l शिविर में परिवादीयों के द्वारा शिविर प्रभारी के समक्ष जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, नामंतकरण, रास्ता खुलवाने, पेंशन सत्यापन, हक त्याग करवाने आदि के संबंध में कुल 31 परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिसमें चार परिवादो का मौके पर निस्तारण करसंबंधित विभाग के अधिकारी को परिवेदनाओं का अभिलंब निस्तारण किए जाने हेतु मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदानद दिए गए l शिविर में परिवादी गोविंद पुत्र गोपाल धाकड़ निवासी भीमगंज द्वारा पेंशन का सत्यापन नहीं होने के संबंध में शिविर प्रभारी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें विकास अधिकारी उनियारा द्वारा अभिलंब प्रार्थना पत्र में जांच कर प्रार्थी का पेंशन सत्यापन करवा कर लाभ दिया गयाl साथ ही प्रार्थी  किशन लाल सैनी द्वारा पीएम किसान आवास योजना की द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं होने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया l जिसमें विकास अधिकारी उनियारा द्वारा प्रार्थना पत्र में जांच कर प्रार्थी के आवेदन का निस्तारण करते हुए प्रार्थी को द्वितीय किस्त का भुगतान कार्यवाही की गई l शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here