लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) शिक्षा मंत्री आवास सिविल लाइन 18 पर जयपुर जिले के 45 विद्यालयों को सम्पर्क टीवी एवं डिवाइस वितरण का क आयोजन किया गया इनमें चाकसू के 27,जयपुर पश्चिम 12,
सांगानेर 6 स्मार्ट टीवी और डिवाइस वितरण किया गया है।
संपर्क फाउंडेशन एवं राजस्थान शिक्षा परिषद संयुक्त तत्वाधान में स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत जयपुर जिले के 45 विद्यालयों को स्मार्ट टीवी और सम्पर्क टीवी डिवाइस वितरण किया गया। जिसमे प्राथमिक कक्षा 1 से 5 के बच्चों को कक्षा में पुस्तकों साथ स्मार्ट टीवी डिवाइस शैक्षणिक मैटेरियल गणित अंग्रेजी हिन्दी विषय हेतु खेल खेल में राजकीय शिक्षकों द्वारा अध्यापन करवाया जायेगा।
निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए। कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं बच्चों की लर्निंग गुणवत्ता में सुधार करने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के साथ मिलकर राज्य में सम्पर्क स्मार्ट शाला के अंतर्गत विशेष रूप से राजकीय विद्यालयों हेतु कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1से 5 के बच्चों हेतु डिजिटल शिक्षण संसाधन उपलब्ध करवाकर बच्चों के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है। ब्लॉक के शिक्षक प्राथमिक कक्षाओं में सभी विषयों के साथ गणित अंग्रेजी हिन्दी विषय में सुधार लाने के लिए प्रतिबंध है। सम्पर्क टीवी डिवाइस से बच्चों की तार्किक क्षमता का विकास तो होगा ही सही क्रम और सही ढंग से पढ़ना पढ़ाना भी आसान होगा। ब्लाक के सभी सरकारी विद्यालय के लिए गणित अंग्रेजी किट और साउंड बॉक्स आदि शैक्षणिक सामग्री पूर्व में उपलब्ध करवाई गई हैं। मुख्य रूप से पाठ्य पुस्तक शैक्षणिक सामग्री एवं डिजिटल रिसोर्स का उपयोग करके बच्चों की नवाचारी शैक्षणिक क्षमताओं का विकास किया जायेगा।
शिक्षा मंत्री द्वारा फाउंडेशन के द्वारा राजकीय विद्यालयों हेतु राजस्थान के 11 जिलों में निरंतर किए जा रहे प्रयासों हेतु शिक्षा विभाग की और से सम्पर्क के संस्थापक और टीम का आभार प्रकट किया।
क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर शर्मा ने बताया की स्मार्ट शाला में बच्चों को शिक्षण कार्य हेतु दिए कंटेंट एनीमेटेड वीडियो वर्कशीट रोचक प्रॉजेक्ट वर्क प्रश्नोत्तरी ब्रेन शाला नई दिशा हिंदी की रोचक कहानियों एवं कक्षा की पाठ्य पुस्तक से जोड़ा गया है।
सभी शिक्षकों को ब्लॉक स्तरीय गणित अंग्रेजी हिन्दी की शैक्षणिक विधाओं से खेल खेल में पढ़ाने हेतु प्रशिक्षित कर अभ्यास भी करवाया गया है।
इस अवसर शिक्षा संकुल से जयपुर
समग्र शिक्षा के अधिकारी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुनील सिंघल एवं सहायक परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश सैनी एवं सम्पर्क के राज्य समन्वयक योगेन्द्र दाधीच कार्यक्रम समन्वयक अनिमेष , अंकुर शर्मा ,गंगाराम, सुभाष चौधरी ,चयनित ब्लॉक से संस्थाप्रधान पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिक्षक उपस्थित रहे।