लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
भरतपुर l पूर्व मुख्यमंत्री महारानी वसुंधरा राजे का बीना महल पर राजवीरसिंह फौजदार पूर्व जिला प्रमुख एवं डॉ जितेंद्रसिंह फौजदार के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया l पूर्व मुख्यमंत्री महारानी वसुंधरा राजे लोहागढ़ की पावन भूमि पर एक शादी समारोह में शिरकत करने आई इस दौरान आगरा रोड स्थित बीना महल पर सैकड़ो की सख्या में उनके समर्थकों एवं युवा टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया l
प्रवक्ता रूपेंद्र लुल्हारा ने बताया कि पूर्व मुख्य मंत्री महारानी वसुंधरा राजे का भरतपुर की जनता से कहां काफी लगाव रहा है l
इस अवसर पर डॉ जितेंद्रसिंह फौजदार, राजवीरसिंह फौजदार, गिरधारी तिवारी, पूर्व सांसद रंजीता कोली पूर्व विधायक विजय बंसल , विधायक डॉ शैलेश सिंह पूर्व मेयर शिवसिंह इंजीनियर घमंडीसिंह बॉक्सिंग कोच, रूपेंद्र लुल्हारा, डॉ गुरदीपसिंह, रश्मि फौजदार, चरणसिंह बुरावई, मानु चाहर ,संजू, दिनेश भातरा, योगेश चाहर, बल्लो पहलवान,विष्णु, सचिन बॉक्सर, मोनू शर्मा बॉक्सर, लोकेंद्र, लव कुंतल,
राजेश, विनोद, अनिल,भावेश,शेखर ,आदित्य,वासुदेव ,अंकित, विपिन, मुकेश, धीरजआदि मौजूद रहे l