लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मुकेश सैनी की रिपोर्ट
डीग। ब्लॉक के पीएम श्री शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज में युवा जागृति मंच, बहज के सानिध्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का शानदार और भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री गोविंद सिंह हवलदार के मुख्य आतिथ्य और प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । युवा जागृति मंच के अध्यक्ष कुशल पाल सिंह द्वारा ग्राम पंचायत बहज के मेधावी, प्रतिभावान और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र छात्राओं का मेडल और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया की युवा शक्ति को स्वामी विवेकानंद के उपदेशों और शिक्षाओं से सीख लेनी चाहिए ताकि वह देश निर्माण में सहभागी बन सकें। वर्तमान में भौतिकतावादी युग में आध्यात्मिकता, धर्म और विज्ञान के साथ-साथ सनातन भारतीय संस्कृति के समन्वयं और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, सिद्धांतों और शिक्षाओं की सार्थकता पर प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए है ,साथ ही युवा पीढ़ी को निश्चित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु आत्मअनुशासन ,आत्म संयम ,आत्म त्याग और आत्मज्ञान का सफलता मंत्र दिया। इस कार्यक्रम के दौरान विष्णु कुमार शर्मा उप प्राचार्य, प्रहलाद सिंह, राजू भारद्वाज, भवानी शंकर शर्मा, दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू ,मोनू ,रोशन सिंह ,सुखराम सिंह ठाकुर ,राजीव सहित गांव के सैकड़ों युवा और वृद्धजन उपस्थित रहे और उन्होंने अपने उद्बोधन से स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने उपस्थित समस्त गांव सरदारी और युवाओं को शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।