लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के पलाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को एग्रीस्टैक योजना में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट अभियान का 3 दिवसीय शिविर शुरू हुआ जिसको लेकर किसानो मे उत्साह नजर आया । शिविर मे तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने मौजूद रहकर शिविर का जायजा लिया और किसानो को फार्मर रजिस्ट्री कार्ड वितरित किए ।साथही उपस्थित ग्रामीणों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे मे जानकारी दी एवं अन्य किसानो को भी प्रसार प्रचार करने हेतु प्रोत्साहित किया । अभियान मे पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, जन्म मृत्य, खाद्य सुरक्षा फॉर्म संबधित अन्य योजनाओं का भी कार्य संपादित किया गया । पहले दिन 165 किसानो को फार्मर रजिस्ट्री कार्ड जारी किए गए । इसके लिए किसान को जमाबंदी की अद्यतन प्रति, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल फोन लाना होगा जिस पर ओ टी पी आएगा ।
प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जाएगी । जिससे भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा खराबा, मुआवजा, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि विपणन तथा कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा ।शिविर में सरपंच गोपीलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत, पटवारी कविता धाकड़, नर्सिंग आफिसर सीमा मीणा, मंचेता मीणा, सीएचओ मैना चौधरी, व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद गुर्जर, पशुधन सहायक मनीष मीणा, बाबूलाल धाकड़, हनुमान वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक बलराम धाकड़ सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी तथा ग्रामीण मौजूद थे ।