लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के चौरू कस्बे में जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी,लापरवाही एवं ठेकेदार की मनमानी के चलते पेयजल व्यवस्था एक माह से ठप्प चल रही है। जिसके कारण कस्बेवासी बूंद बूंद पानी के लिए तरसने को मजबूर हैं। जबकि विभागीय अधिकारी तथा ठेकेदार समस्या का समाधान करने के बजाय मूकदर्शक बने हुए है। जानकारी के अनुसार चौरू कस्बें में सप्लाई की जाने वाली पाइप लाइन पुराने बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर के पास वॉल्व करीब एक माह पहले खराब हो गया। जिससे कारण कस्बे वासियों को पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अनुसार इस संबंध में राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करवादी गई लेकिन करीब एक माह गुजरने के बाद भी विभाग द्वारा जलापूर्ति सप्लाई वॉल्व को न तो बदला गया और ना ठीक किया गया है । जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ।