सात दिन के लिखित आश्वासन के बाद इसके बाद उतरे नीचे,
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रावला । पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, पांच लोग हवाई टंकी पर चढ़े सात दिन के लिखित आश्वासन के बाद इसके बाद उतरे नीचे, रावला मण्डी…. ग्राम पंचायत 10 केडी के चक 12 केडी नई गुर्जरी में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को उस समय चरम पर पहुंच गया, जब गांव के पांच लोग पानी की मांग को लेकर हवाई टंकी पर चढ़ गए। यह विरोध उस समय शुरू हुआ जब 10 केडी ग्राम पंचायत में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल योजना के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पानी की टंकी पर चढ़े 5 लोग
टंकी पर चढ़ने वालों में सुभाष कटारिया, रामपाल, गोपीराम, बलदेव और सुभाष कुम्हार शामिल थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 12केडी, 13 केडी, और 14 केडी ढाणियों में कई दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। गांव में मोटर से जलापूर्ति जोड़ने और 13केडी से 12केडी तक की पाइपलाइन का कार्य अधूरा रहने से हालात और खराब हो गए हैं। फिल्टर तथा डिग्गी भी क्षतिग्रस्त हो गई है प्रशासन और विभाग पहुंचे मौके पर घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार जयप्रकाश वर्मा, जलदाय विभाग के पीएचईडी जेईएन हकीम मोहम्मद, रावला पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल भोलूराम बिश्नोई पुलिस टीम, और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। स्थिति को गंभीर देख प्रशासन ने तत्काल समझाइश शुरू की।
अधिकारियों का रहस्यकारात्मक रवैया
मौके पर मौजूद सरपंच प्रतिनिधि बुधराम गोदारा, राजेश जाखड़, युधिष्ठिर मंडा, सुभाष मंडा, मनीराम, हाकम सिंह, सुनील मडा, और मनफूल गोदारा व प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई जिसमें ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उन्हें सात दिन में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने और 20 एचपी मोटर से जोड़ने का लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। सात दिन के लिखित आश्वासन के बाद उतरे नीचे करीब 1 घंटे चले गतिरोध के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया कि 12 केडी से 13 केडी लाईन का कार्य सात दिवस में जल आपूर्ति व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी और मोटर की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके बाद ही ग्रामीण टंकी से नीचे उतरे। लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वादा पूरा नहीं हुआ तो वे फिर से उग्र आंदोलन करेंगे।