पवन कुमावत होंगे राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग टीम के कप्तान

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नवीन कुमावत
जयपुर। राजस्थान स्ट्रैंथ लिफ्टिंग टीम की घोषणा कर कप्तान वेटलिफ्टर पवन कुमावत को बनाया गया है।
राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के सचिव चन्द्रेश सोनी ने बताया कि हरियाणा में एक जनवरी से 5 जनवरी तक 34वीं स्ट्रैंथ लिफ्टिंग व इन्कलाईन बेन्च पर्स नेशनल चैम्पियनशिप सब जूनियर सिनियर मास्टर महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें शामिल होने वाली राजस्थान टीम की घोषणा कर दी गई है। जयपुर के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी पवन कुमावत को राजस्थान टीम का कप्तान एवं महिला कप्तान दौसा निवासी अर्चना को बनाया है। राजस्थान के इस दल में 45 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें खिलाड़ी चेतन, हितेश, राहुल, रोहित, लोकेश, किशन, रचित, मुकेश, पवन, मोहक, महेश, अजय, जिनेश, अरूण भाकर, गिरीश, रविन्दर, अमन, सोहिल, तनिषक, चंदन, अयाद मोहम्मद, कपिल, धरम, हिमांशु, मुकेश, विनेन्दर, संजय, रुद्राक्ष, नीतू,अमित, योगेश, महावीर, सुशील, कृष्णा, और हिमान्शी भाग ले रहे हैं।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here