लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। शहर में श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में होने वाली विशाल शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन बड़ा मंदिर प्रांगण में महंत श्री श्री 1008 डॉक्टर जुगल किशोर शरण महाराज ने किया।
जानकारी के अनुसार शोभायात्रा गोपीनाथ मंदिर रेनवाल से शुरू होकर बाग के बालाजी, किसान मंदिर, बड़ा मंदिर, जैन मंदिर और नला बाजार होते हुए रेनवाल के मुख्य मार्गो से खांडल विप्र भवन, किसान शिव मंदिर पर समापन होगी । इसके बाद 10 बजे खाण्डल विप्र भवन में भगवान परशुराम की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक मिश्रा, बसंत कुमार शर्मा ,कैलाश व्यास, रामगोपाल जोशी, कमल मिश्रा, श्याम सुंदर माटोलिया, प्रिन्स तिवाडी, श्याम सुंदर पुजारी, गोविंद जोशी, रामगोपाल पारीक, हेमराज शर्मा , योगेंद्र मिश्रा, महेश शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, डॉ मुकेश शर्मा , जगदीश शर्मा, पुरषोतम शर्मा, बंशीधर पारीक, गोपाल माटोलिया, मामराज शर्मा, बालमुकुंद चोटिया, कन्हैयालाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।