पल्लीवाल जैन महासभा के सालाना समारोह आयोजित

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर (कौशल जैन)। अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा की अजमेर शाखा की ओर से शनिवार को मदार स्थित श्रीजी वाटिका में सालाना प्रतिभा सम्मान और वर्द्ध जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय पदादिकारियों की मौजूदगी में आयोजित उस सालाना समारोह के दौरान समाज के 75 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्योवर्द्ध महिला पुरुष सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज की शिक्षा,उद्द्योग,राजनीतिक, शासकीय पदों पर उत्कृष्ठ स्थान पाने वाले प्रतिभावानों को मोतियों के हार, दुपट्टा,श्रीफल ओर प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सुबह मंदिर जी मे श्रीजीनेन्द्र देव की विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हुए इस समारोह में दीप प्रज्ज्वलन पवन चौधरी जैन अलवर वालों ने किया। समारोह का ध्वजारोहण गिरनारीलाल चंद्रशेखर जैन परिवार ने किया और चित्र अनावरण राकेश जैन मुकेश जैन पालीवाल परिवार ने किया। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्दघाटन प्रदीप जैन विजय जैन परिवार ने किया और त्यागी व्रती सम्मान का पुण्यार्जक रविन्द्र जैन सौरभ जैन परिवार रहा। समारोह की शुरुआत भगवान के मंगलाचरण से की गयी। कत्थक प्रशिक्षक आकृति जैन ने भक्ति संगीत की स्वर लहरियों पर भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर समाज के सभी वर्गों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।  महासभा के अध्यक्ष भोजराज जैन और मंत्री प्रदीप रामपाल जैन ने बताया कि इस मौके पर समाज के सभी परिवारों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया तो वही वर्द्धजनों की प्रतियोता भी खासे आकर्षण का केंद्र रही। टोपी रेस,पानी पर सामंजस्य,मुखोटा रेस आदि पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इस मौके पर नेत्रदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें समाज के 20 लोगों ने मृत उपरांत नेत्र दान का संकल्प लिया।

इस मौके पर मौजूद महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अशोक जैन हलवाई ओर अजमेर शाखा के मंत्री छगनलाल जैन ने बताया कि समाज की लगभग 100 प्रतिभाओं सहित 25 वर्द्ध जनों का सम्मान किया गया। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में पल्लीवाल दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन,प्रमोद जैन,कमलकान्त जैन,गणेश राम जैन,रविन्द्र जैन सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।  समाज के नवकार महिला मंडल की अध्यक्ष शशि जैन,उषा जैन,कमलेश जैन,कृतिका जैन ऋतु जैन, रजनी जैन सहित संस्कार महिला मंडल की अध्यक्ष मीनू जैन, अनोखा जैन ,नवयुवक मंडल के अध्यक्ष संजय जैन,योगेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला ओर पुरुष वर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुबोध जैन, हेमंत जैन की बड़ी भूमिका रही। सम्मान समारोह के मौके पर महासभा के कलेंडर का विमोचन भी पदादिकारियों ने किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here