जन भावना पूरी
पहलगाम हमले के 15 वें दिन की एयर स्ट्राइक
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली । पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के 15 वें दिन भारत ने मंगलवार रात 26 लोगों की हत्या का बदला लेने की पहली कड़ी में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पंजाब ,अहमदपुर, बहावलपुर, और मुरीके समेत नौ स्थानों पर पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के साथ मुजफ्फरनगर और कोटली में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इन 9 आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया ।
ऑपरेशन सिंदूर
रक्षा मंत्रालय ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है । रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई केंद्रित ,नपी ,तुली और गैर उत्तेजक प्रकृति की रही है । किसी भी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है । भारत ने लक्ष्य के चयन और कार्रवाई में संयम दिखाया है । मंत्रालय के अनुसार यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया गया हैं । हम इस प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब देय ठहराया जाय। दूसरी ओर पाकिस्तान पीएम शाहबाज शरीफ और सेना ने हमले की बात स्वीकार की और कहा कि इस नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
मिसाइल और जेट से अटैक किया
भारत में मिसाइल और जेट से अटैक किया है। पाकिस्तान पंजाब के बहालपुर में आतंकी संगठन जैसे मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया गया है। जैस सरगना अजर मसूद पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सेफ हाउस में दुबका हुआ है । वहीं पाक के कब्जे वाले कश्मीर पीओके मुजफ्फराबाद और कोटली में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा पर स्ट्राइक की गई है। सूत्रों के अनुसार लश्कर ए सरगना हाफिज मोहम्मद इसी के सेफ हाउस में है। शुरुआती जानकारी के अनुसार हमले में तीन लोग मारे गए हैं, दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
आम जन को नहीं हुआ नुकसान
सूत्रों के अनुसार मुजफ्फराबाद हमले के बाद पाक के मुजफ्फराबाद के डरे सहमें ने लोगों ने कहा कि हम सो रहे थे ,अचानक तेज धमाके सुनाई दिए, जब उठे तो देखा कि चारों ओर धुआं और आग लगी है। एक के बाद एक तीन धमाके की आवाज सुनी। लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी । घबराए हुए अपने बच्चों और पत्नी को घर में रहने का कहा और कहा की यह सब कुछ हमारी आर्मी और सियासतदारों की वजह से हो रहा है। अगर हमारी आर्मी गलत नहीं कर रही होती तो भारत हम पर कभी अटैक ही नहीं करता ।
देश की इच्छा पूरी
वही देश की जनता ने इस कदम के लिए भारत की सरकार की प्रशंसा की है। लोगों का मानना है देश की इच्छा पूरी हुई है और पाकिस्तान में इस एयर स्ट्राइक की दहशत साफ देखी जा सकती है ।आज शाम को नौकरी होगी सायरन बजेंगे लाइट बंद होगी एक तरह से यह लोगों को अलर्ट रहने की एक चेतावनी।