पहलगाम आतंकियों का बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

0
57
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नैनवा ( बूंदी ) मनोज योगी की रिपोर्ट

पहलगाम कश्मीर में आतंकवादी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के राष्ट्रीय आह्वान पर नैनवा में कस्बे में विरोध प्रदर्शन किया। प्रातः 10 बजे कार्यकर्ता नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए, जहां से आक्रोश पैदल मार्च निकलते हुए हाथों में आतंकवाद मुर्दाबाद एक है, तो सेफ है, बटोगे तो कटोगे, लिखे हुए नारों की तख्तियां हाथ में लहराते हुए व पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले। रैली बसस्टेंड भगत सिंह सर्किल होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचकर आतंकवाद का पुतला फूंका गया । पाकिस्तान के संविधान की प्रतियां जलाई गई ।वहीं बजरंगदल जिला संयोजक लक्की चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना बहुत निंदनीय हे।  पूरे विश्व पहली बार ऐसा हुआ हे कि आंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारकर हत्या की है। यह मानवता की हत्या हे जिला मंत्री संजय नागर ने शहीद हुए लोगों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनिट का मौन धारण करवाकर कहा कि ऐसी घटना मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हे। कार्यक्रम में जिला विद्यार्थी प्रमुख शेखर व्यास, प्रखंड मंत्री पवन गौतम ,प्रखंड संयोजक धनराज सैनी ,सह संयोजक पारस जांगिड़, सीताराम गुर्जर, नगर अध्यक्ष अंकित मारवाड़ा ,पार्षद प्रमोद जैन, उमेद नगर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अनिल मित्तल, संजय प्रधान, केशर लाल नोगिया, आदि 500 से अधिक समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here