पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन

0
343
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद- राष्ट्रीय बजरंग दल ने दिया ज्ञापन
— अति.जिला कलेक्टर विनीता सिंह को पीएम के नाम दिया ज्ञापन

नवीन कुमावत
जयपुर। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जयपुर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने आक्रोश प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद जयपुर अतिरिक्त जिलाधिकारी विनीता सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री सीताराम पचार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना घोर निंदनीय तो है ही आतंकियों को सबक देने के लिए भी पर्याप्त है। आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर निर्दयता से हत्या कर दी। ये पूरे राष्ट्र को स्तब्ध एवं आक्रोशित कर देने वाली है। यह न केवल एक आतंकवादी हमला है, अपितु यह भारत के बहुसंख्यक समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा आघात है। ज्ञापन में सीताराम पचार ने बताया कि हमारी मांगों में सभी आतंकवादियों को मृत्युदंड देना, हिंदू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, मृतकों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी सेवा प्रदान करने, समस्त धार्मिक स्थलों और यात्राओं की सुरक्षा हेतु एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाने, धार्मिक आधार पर की गई किसी भी हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लाने और देश में आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे मदरसों की पहचान कर उन पर अविलंब प्रतिबंध लगाना शामिल है।
इस प्रदर्शन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद कार्यकारी अध्यक्ष जगमोहन बंदोलिया, राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी मुकेश मुंडा, निरंजन शर्मा, नीलेश शर्मा, सूरज वाल्मीकि, देवेंद्र निर्मल, जितेंद्र पारीक, अनिल शर्मा, अनिल कुमावत, सौरव सक्सेना, देवेंद्र पंचोली, दीपक सैनी और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारी अक्षय वर्मा, एडवोकेट भगवती, देवेंद्र जायसवाल एवं संगठन मंत्री दयाल सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here