पगड़ी, साफा व धोती मेवाड़ की संस्कृति, परम्परा एवं सामाजिक मूल्यों को दर्शाती है: मदन खटोड़

0
107
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान द्वारा साफा व धोती पहनने के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान) ने पगड़ी, साफा बांधना व धोती पहनना सीखाने का एक अनूठा शिविर लगाकर हमारी भारतीय संस्कृति व परम्परा को जीवित रखने में बहुत बड़ा योगदान दिया हे ओर एक सराहनीय कार्य किया है। यह विचार प्रसिद्ध बहुरूपिया एवम पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित जानकीलाल भांड ने वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान के साफा व धोती पहनने के सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक भवन पर व्यक्त किये। अध्यक्ष मदन खटोड़ ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि पगड़ी, साफा व धोती मेवाड़ की संस्कृति, परम्परा व सामाजिक मूल्यों को दर्शाती है।

ऐसे शिविर समाज व नई पीढ़ी को हमारी परंपरा व संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जानकी लाल जी भांड को पद्मश्री पुरुस्कार मिलने से भीलवाड़ा का मान बढ़ा है। नरेंद्र कुमार वर्मा नरेन, मनोहर लाल कुमावत, ओमप्रकाश छीपा उज्ज्वल ने भी अपने विचार रखते हुए शिविर को बहुत ही उपयोगी बताया। मीडिया प्रभारी गोविंद प्रसाद लढ़ा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि जानकी लाल भांड का तिलक , माला व पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। साथ ही प्रशिक्षक प्रसिद्ध मूर्तिकार भीमसिंह भाटी मेजा का भी पगड़ी माला उपरना एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी ने कार्यक्रम का संचालनंबकरते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शिविर में सीखी गई कलाओं का प्रदर्शन किया गया, जिसे सभी ने सराहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here