पाठ्य पुस्तकों में अग्रसेन जी का भी पाठ होना आवश्यक

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा है कि पंजाब , हरियाणा सहित अन्य कई प्रांतों की पाठ्य पुस्तकों में अग्रसेन जी का पाठ पढ़ाया जाता है । इसी तरह राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों में भी महाराजा अग्रसेन जी के पाठ को जोड़ा जाना चाहिए जिससे लोगों को अग्रसेन जी की जीवन लीला का पता चल सके।उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी ने जिस तरह गरीबों के मसिहा, धर्म नीति एवं हर समय लोगों की मदद कर, हर समाज को हमेशा धर्म की नीति पर चलने का पाठ पढ़ाया और कल्याण जगत में अपने संस्कारों और नीति के कार्यों को हमेशा सर्वप्रथम रखा। ऐसे अग्रसेन जी महाराज का पाठ राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों में भी जोड़ा जाए । राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल का सवाई माधोपुर जाते समय उनियारा अग्रवाल समाज के लोगों ने एक निजी विद्यालय परिसर में स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गर्ग ने कहा कि व्यापारियों के हित में व्यापार कल्याण आयोग का गठन किया जाना चाहिए साथ ही व्यापारियों को टैक्स कलेक्टर का दर्जा दिया जाकर टैक्स देने वाले व्यापारियों को वृद्धाअवस्था में पेंशन की घोषणा की जाए ।

कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमंत जिंदल एवं प्रदेश महामंत्री सन्मति हलकारा ने संबोधित करते हुए कहा कि उनियारा क्षेत्र की नागरचाली धरा पर अग्रवाल समाज ने हमेशा बढ़-चढ़कर काम किया है और आगे भी बढ़-चढ़कर काम करते रहेंगे। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता एवं जिला महामंत्री रवि अग्रवाल, तथा युवा जिला अध्यक्ष राजेश मंगल, उनियारा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अविनाश गोयल एवं अग्रवाल जैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ने कहा कि उनियारा अग्रवाल समाज एकजुट है और इसके परिणाम स्वरूप यहां कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।कार्यक्रम में उनियारा युवा अध्यक्ष पद पर पंकज जैन को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का माला, साफा एवं अग्रसेन जी की तस्वीर एवं दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। इस पर घासी लाल जैन,चंद्र प्रकाश जैन, मुरलीधर मित्तल, बाबूलाल मित्तल, रमेश मित्तल, नंदलाल जैन, कजोड़ जैन, हुकम चंद जैन, मुकेश जैन, चंद्र मोहन मंगल, नीरज अग्रवाल, महेंद्र जैन, पारस जैन, नरेश जैन, हेमंत जैन, ललित जैन, श्याम मित्तल, महावीर मित्तल, राजेश जैन, पारस जैन, पवन जैन,कमल जैन,सुनील जैन, मुकेश जैन, महेंद्र जैन सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here