ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई 

0
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

ओवरलोड 53 ट्रक सीज, 23 के फिटनेस प्रमाण-पत्र किये रद्द

कोटपूतली। (महेश राव) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर द्वितीय के मार्गदर्शन में कोटपूतली, शाहपुरा और नीमकाथाना क्षेत्र में जिला परिवहन अधिकारियों द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिला परिवहन अधिकारी अमित शर्मा कोटपूतली के नेतृत्व में संजय शर्मा जयपुर द्वितीय और यशपाल सिंह यादव शाहपुरा ने बुधवार को सघन अभियान चलाया।
अभियान के तहत कोटपूतली से नीमकाथाना रोड, भैंसलाना और पावटा क्षेत्र में भार क्षमता से अधिक माल ढोते हुए पाए गए कुल 53 ट्रक सीज किए गए। साथ ही इन वाहनों की बॉडी में नियम विरुद्ध बदलाव (अल्टरशन) पाए जाने पर भी कार्रवाई की गई। स्पीड गर्वनर और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को लेकर 18.5 लाख रुपये के चालान भर जुर्माना लगाया गया।
23 वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्र मौके पर ही रद्द कर दिए गए हैं। नियमानुसार इन वाहनों के बॉडी अल्टरशन ठीक कराकर और निर्धारित जुर्माना जमा कराने के बाद ही इन्हें रिलीज किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर ओवरलोड वाहनों से होने वाले हादसों को रोकना और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करना है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here