लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां शुक्रवार को न्यायालय कर्मचारियों का उनकी मांग का निस्तारण नही किए जाने के विरोध में किए गए सामुहिक बहिष्कार के चलते न्यायिक कार्य बाधित रहा ।जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा पिछले दो सालों से न्यायालय कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन नही किए जाने के विरोध में शुक्रवार को यहां स्थित एडीजे , एसीजेएम एवं मुंसिफ न्यायालयों में नियुक्त न्यायिक कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से कामकाज का बहिष्कार किया।
साथ ही न्यायालय परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया ।जिससे न्यायालय में आए पक्षकारों को भारी परेशानी उठानी पड़ी ।उनका कार्य नही जो पाने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा ।धरना प्रदर्शन करने वालों में रीडर पवन कुमार शर्मा, मनीष गुर्जर, शक्तिसिंह, नरसी केवट, भानुप्रकाश, विजेंद्र मीणा, दिव्यांशु शर्मा, महेश शर्मा, कविश शर्मा , अंकित गौतम,हेमंत जैन, प्रहलाद यादव तथा मनीष गुर्जर सहित कई कार्मिक मौजूद थे ।