लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
दिल्ली छात्रसंघ चुनाव
नवीन कुमावत
दिल्ली/जयपुर। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में हो रहे छात्रसंघ चुनावों को लेकर राष्ट्रीय छात्र संघ ( एनएसयूआई ) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सीकर निवासी प्रदीप ढाका एवं संयुक्त सचिव पद की प्रत्याशी जयपुर निवासी सलोनी खंडेलवाल ने राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस, दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टाचार भेंट
इस दौरान दिल्ली में हो रहे छात्रसंघ चुनावों, छात्रों के मुद्दों और एनएसयूआई की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी धर्मवीर लांबा, रामस्वरूप ओला, सुधांशु शेखर, जुनेद, रामनिवास विश्नोई, अभिमन्यु झाझरिया, मुकेश , अरुण प्रताप सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनएसयूआई पैनल को आगामी चुनावों के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं, और छात्रों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।