लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— स्व. रघुनाथ प्रसाद सारडा की पुण्य स्मृति में माहेश्वरी भवन में आयोजन
— 66 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन, जयपुर भेजा
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के प्रमुख समाजसेवी स्व. रघुनाथ प्रसाद सारडा की पुण्य स्मृति में माहेश्वरी भवन में चतुर्थ निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नैत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर समिति सदस्य घनश्याम सारडा ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति एवं शंकरा आई हाॅस्पिटल जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में लगभग 185 लोगों की आंखो की जांच की गई, जिसमें से करीब 66 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। इन सभी को निशुल्क व्यवस्था के तहत जयपुर भेजा गया है। गौरतलब है कि प्रमुख समाजसेवी स्व. रघुनाथ प्रसाद सारडा की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी तारा देवी सारडा के सानिध्य में उनके सुपुत्र ब्रह्मप्रकाश एवं रामप्रकाश सारडा के द्वारा ये नैत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस आयोजन की भी पिछले कई दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रही थी। इसी के चलते आसपास के क्षेत्र के करीब दो सौ मरीजों ने शिविर में अपनी आंखों की जांच करवाई। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक चले शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर शिविर आयोजनकर्ता ब्रह्मप्रकाश एवं रामप्रकाश सारडा के साथ परबतसर निवासी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन सिंह राठौड़, सर्व ब्राह्मण महासभा, यूथ प्रदेशाध्यक्ष संदीप भातरा, वरिष्ठ अध्यापक गोवर्धन जांगिड़, वरिष्ठ वकील दिनेशचंद्र सैनी, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक असावा, पूर्व नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, रेनवाल क्लब के अध्यक्ष डाॅ.मुकेश शर्मा, संरक्षक धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, समाजसेवी रामावतार रावत, पार्षद शंकर सोनी, संजय मुंदड़ा परबतसर, भाजपा मंडल महामंत्री राजेश रावत, खुदरा किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल जोगीदास, विरेन्द्र मिश्रा,जगदीश सरोज, सुरेश सैन, डाॅ.कन्हैयालाल सोनी, रतन लाल तोतला, विष्णु जाखोटिया, संजय कुमावत, रामकुमार नवोदयन, बासडी सरपंच जगन्नाथ यादव,अखिल अग्रवाल, गायत्री देवी, मंजुदेवी सारडा, विजयालक्ष्मी लढा, सरोज जाजू, उषा खटोड़, मीनु सारडा, राखी सारडा,आकांक्षा सारडा आदि उपस्थित रहे। शंकरा आई हास्पिटल की टीम में डाॅ.रुचि,सौरभ कुमार,अशोक कुमार,संगीता आदि ने अपनी सेवाएं दी।