निम्बार्क आश्रम में मनाया फागोत्सव, भजनों की गूंज से भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु

0
84
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

श्री राम मित्र मंडल के जगदीश सोनी एवं समिति के अन्य सदस्यों ने दी भक्तिगीतों की सुंदर प्रस्तुति

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) निंबार्क सेवा समिति के तत्वावधान में फागोत्सव का भव्य आयोजन निम्बार्क आश्रम में संपन्न हुआ। प्रचार-प्रसार मंत्री पंकज अग्रवाल ने बताया की शुभारंभ जिंदल सॉ लिमिटेड के शशिकांत सिन्हा एवं महंत मोहन शरण द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। निंबार्क सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महंत मोहन शरण ने फागोत्सव के महत्व को बताते हुए कहा कि यह केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और आत्मिक आनंद का पर्व है। भजन-कीर्तन के माध्यम से आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का यह एक श्रेष्ठ अवसर है। कार्यक्रम प्रभारी मनीष अजमेरा ने बताया कि ष्पूरे आयोजन के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, जिससे भक्तजनों ने आध्यात्मिक आनंद के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण कर अपनी भक्ति को पूर्ण किया। इस अवसर पर श्री राम मित्र मंडल के जगदीश सोनी एवं समिति के अन्य सदस्यों ने भक्तिगीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे माहौल संगीतमय और भक्तिमय हो गया। समिति के सभी कार्यकर्ताओं के समर्पण एवं श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here