नवगठित नगर पालिका बिजौलिया पहली बार सोमवार को निकालेगी गणगौर की सवारी

0
31
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पंचायत चौक से शुरू होगी शाही शोभायात्रा, पुलिस थाने के पास होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) नवगठित बिजौलिया नगर पालिका द्वारा पहली बार सोमवार को गणगौर की भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी। जिसमे ऊपरमाल बिजौलिया क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक सवारी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। नगर पालिका के ईओ पंकज मंगल ने बताया कि दोपहर में पंचायत चौक पर गणगौर पूजन होगा। शाम को अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद रावले से गणगौर ईसर की शाही शोभायात्रा शुरू होगी। इस दौरान पालिका की गणगौर भी इसमें शामिल होगी। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए घोड़े, पालकी और बैंड-बाजे की व्यवस्था की गई है। सवारी पंचायत चौक से मंदाकिनी मंदिर पहुंचेगी। यहां रूठी गणगौर को मनाने की परंपरागत रस्म निभाई जाएगी। गणगौर को जल अर्पित किया जाएगा। महिलाएं ईसर-गणगौर के पारंपरिक गीत गाएगी। इसके बाद शोभायात्रा छोटा दरवाजा होते हुए रावला पहुंचेगी। रात में पुलिस थाना के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थानी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित श्रवण सागर सहित अन्य राजस्थानी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here