Home latest नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की पुर्णाहुति,108 कन्या पूजन सम्पन्न

नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की पुर्णाहुति,108 कन्या पूजन सम्पन्न

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की पुर्णाहुति सोमवार को की गई। गायत्री परिवार ट्रस्टी व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व पर गायत्री साधकों द्वारा नियमित रुप से नौ दिवसीय गायत्री मंत्र जप अनुष्ठान किये गये जिसमें चौइस हजार से ज्यादा गायत्री मंत्र का जप किया गया। इस दौरान गायत्री साधक फलाहार, केवल जलपान अथवा एक समय अस्वाद भोजन करते हुए उपासना, आराधना व साधना जैसी तपस्चर्या का पालन किया। परम पूजनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी वर्ष 2026 की पूर्ण सफलता हेतु संकल्पित हुए।

नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की पुर्णाहुति दशांस हवन में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र सहित दुर्गा गायत्री मंत्र से विशेष आहुतियां देकर की गई। सभी के उज्जवल भविष्य एवं वैश्विक शांति की कामना करते हुए विशेष आहुतियां प्रदान की गई। यज्ञाचार्य डाॅ उमाकांत गुप्त एवं आचार्य करनीदान चौधरी द्वारा निशुल्क दीक्षा, यज्ञोपवीत, पुंसवन व विद्यारंभ संस्कार करवाये गये। देवालय प्रबंधन समिति संयोजक प्रवीण तंवर ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के समापन पर गायत्री साधकों द्वारा 108 कन्याओं का विशेष पूजन कर कन्या भोजन करवाया गया। मातृ स्वरुपा कन्याओं को फल द्रव्य एवं विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया।
नौदिवसीय चैत्र नवरात्रि पुर्णाहुति व कन्या पूजन कार्यक्रम में जिला समन्वयक मुकेश व्यास, प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा, ईंजीनियर अमरसिंह वर्मा, ट्रस्टी राधेश्याम नामा, हरिसिंह गौड़, जवाहरलाल गंगल, सतीश तंवर, अविनाश गोयल, भारत भूषण गुप्ता, कौशल सिंह, शोभा सारस्वत एवं सरला चौधरी सहित गायत्री साधकों ने सहयोग प्रदान किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version