नकली सरसों का संदेह, भारी मात्रा में सरसों का स्टॉक सीज

0
142
- Advertisement -

 

किशनगढ़ रेनवाल कृषि मंडी का मामला

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। किशनगढ़ रेनवाल स्थित कृषि उपज मंडी के एक गोदाम में नकली एवं मिलावटी सरसों का स्टॉक रखे होने की ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने एक खाद्य सुरक्षा टीम गठित कर उसे कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के निर्देशन में टीम ने किशनगढ़ रेनवाल और नरैणा में
निरीक्षण और नमूने लेने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस टीम ने रेनवाल कृषि उपज मंडी में नकली सरसों होने के संदेह में सरसों से भरी 125 बोरी ( करीब 76.50 क्विंटल सरसों ) और बड़ी मात्रा में नेफेड की सील लगे बारदाना बरामद किया है। जांच के बाद सरसों के नकली या असली होने के बारे में खुलासा होगा। वहीं दुकान आवंटी को ही प्रथमदृष्टया आरोपी माना जा रहा है। जांच के बाद ही ये खुलासा होगा कि ये कथित नकली सरसों का कारोबारी कौन है।

भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर की कार्रवाई

गौरतलब है कि किशनगढ़ रेनवाल की क़ृषि उपज मंडी में एक दुकान में नकली सरसों के स्टॉक की शिकायत स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं सोमवार को एसडीएम रेनवाल को की थी। इसके बाद एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को जांच करने को निर्देश दिया था। इसके बाद कार्यवाहक मंडी सचिव कृतिका गौड़ मौके पर पहुंची थीं और मामले की जानकारी लेकर गोदाम को सीज कर दिया था। इस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला समेत कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। कार्यवाहक मंडी सचिव ने गोदाम के मालिक फर्म टोडावत ( कुली ) व रिकॉर्ड की जानकारी ली। इसके बाद उनकी टीम ने गोदाम को सीज कर दिया था। अब मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को गोदाम की शिकायतकर्ताओं और अन्य लोगों की मौजूदगी में सील को तोड़ा और गोदाम से नमूने एकत्रित किए हैं।

सरसो की 125 बोरियां मिली

मौके पर टीम को सरसो की 125 बोरियों के अलावा तुलवाई का सामान, बड़ी मात्रा में नेफेड की सील लगे बारदाना मिले हैं। बरामद कथित सरसों के नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार आगे की दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी, नंदकिशोर कुमावत और राजेश कुमार नागर शामिल रहे l वहीं कृषि मंडी कार्यवाहक सचिव कृतिका गौड़, स्थानीय कृषि मंडी अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, लक्ष्मीनारायण पिपलोदा, जगदीश तेतरवाल, नोपाराम जाट, राजेश रावत, मूलचंद रैगर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here