नगरीय निकायों में डेपुटेशन/संविदा भर्ती का विरोध

0
128
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सीकर से योगेश जोशी

सीकर। नगरीय निकायों में डेपुटेशन/संविदा भर्ती के विरोध में आज सीकर में नगर परिषद कमिश्नर सहित कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है।सीकर नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा ने बताया- स्वायत शासन विभाग की ओर से 11 दिसंबर 2024 को नगरीय निकाय में विभिन्न पदों पर अधिकारियों और कर्मचारियों को डेपुटेशन और संविदा पर भर्ती करने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई। ईओ, आरओ सहित अन्य पद डेपुटेशन के जरिए 4 साल तक अधिकार/कर्मचारी की भर्ती की जाएगी।इसके विरोध में आज सीकर में नगरीय निकाय के अधिकारी/कर्मचारियों ने भर्ती को निरस्त करवाने की मांग को लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया है। यदि इस तरह से नगरीय निकाय में भर्ती की जाती है, तो प्रमोशन सहित अन्य लाभ खत्म हो जाएंगे। इसकी बजाय हमारी मांग है कि प्रमोशन के जरिए ही पदों को भरा जाए। फिर भी पद खाली रह जाते हैं तो उन पदों पर नई भर्ती की जाए। डेपुटेशन के जरिए रिक्त पदों पर कार्मिकों को लगाया जाता है तो गुड गवर्नेस को धक्का लगेगा। क्योंकि काम करने वाले अधिकारी या कर्मचारी को नगरीय निकाय के नियमों का ही पता नहीं होगा। पूर्व में भी राज्य सरकार के द्वारा जेडीए में प्रतिनियुक्ति पर जो लोग काम कर रहे थे उन्हें हटाया गया। शशिकांत शर्मा ने कहा कि यदि संविदा या डेपुटेशन पर भर्ती की जाती है तो निश्चित रूप से हम इसका विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो पेनडाउन स्ट्राइक का भी विकल्प रखेंगे।

 

 

- Advertisement -
Previous articleटीचर से साइबर ठगों ने की ठगी
Next articleबेमौसम बरसात से सर्दी बढ़ी ,जनजीवन प्रभावित
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here