लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
खेतों में छिपकर सायबर ठगी करते हुए 8 आरोपी गिरफ्तार
कब्जे से 11 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, 20 फर्जी सिम कार्ड, 4 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड व सायबर ठगी से खरीदे गया एक ट्रैक्टर मय थ्रेसर व एक बाइक भी जब्त
जुरहरा, जिला डीग: स्थानीय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी आई.डी. बनाकर सस्ते दामों में साडी बेचने का विज्ञापन डालकर अनजान लोगों से सम्पर्क कर उनके साथ सायबर ठगी करने, सायबर ठगों को फर्जी सिम उपलब्ध कराने, लोगों के फर्जी रिश्तेदार व जानकार बनकर उनके खाते में रूपये डालने का फर्जी टैक्स्ट मैसेज डालकर उनसे अपने खाते में रूपये डलवाकर सायबर ठगी करने, सोशल मीडिया पर लडकी की फर्जी आई.डी. बनाकर अनजान लोगों से सम्पर्क कर उनको विडियो कॉल कर नग्न विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जंगल में बैठकर करते हैं फर्जी नंबरों से काल और ठगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, 20 फर्जी सिम कार्ड, 4 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड व सायबर ठगी के पैसो से खरीदे गए एक ट्रैक्टर मय थ्रेसर व एक बाइक को जब्त किया गया है। जुरहरा थानाधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि रविवार को जिला सायबर टीम की सहायता से रेंज स्पेशल टीम व जिला स्पेशल टीम एवं थाना जुरहरा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम जुरहरी के जंगल से खेतों में बैठकर सायबर ठगी कर रहे आठ मुल्जिमों को पकडकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
8आरोपी मेव, मेवात के गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि 20.अप्रेल .2025 को थाना जुरहरा पुलिस टीम, रेंज स्पेशल टीम व जिला स्पेशल टीम द्वारा सायबर पोर्टल 1930 पर प्राप्त शिकायत में दर्ज मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम जुरहरी के जंगल से खेतों में बैठकर सायबर ठगी कर रहे आरोपी सोहिल पुत्र अय्यूब जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा, तसलीम पुत्र रफीक जाति मेव निवासी ग्राम लाडलाका थाना जुरहरा, जाहिद पुत्र समसू जाति मेव निवासी ग्राम लाडलाका थाना जुरहरा, नासिर पुत्र अय्यूब जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा, खलील उर्फ खल्ली पुत्र युनुस जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा, हस्सन पुत्र सुबान खां जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा, खालिद पुत्र हनीफ जाति मेव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना जुरहरा व आमिर पुत्र अय्यूब जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 एण्ड्रोईड मोबाइल फोन, 16 फर्जी सिम कार्ड, 4 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड, एक ट्रैक्टर मय थ्रेसर व एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल को जब्त कर मुल्जिमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।