लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पालिका की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने, मुख्य बाजार व बस स्टैंड पर फैले अतिक्रमण तथा पट्टो के लंबित प्रकरणों के उछले मुद्दे
सत्ता पक्ष के पार्षदों ने भी जमकर लगाये आरोप-प्रत्यारोप
सीकर, लोसल (ओमप्रकाश सैनी) l विपक्ष की मांग पर करीब एक साल बाद नगर पालिका मंडल की विशेष बैठक मंगलवार को अंबेडकर भवन में आयोजित हुई। पालिका कार्यालय में लंबित चल रही पट्टा आवेदन की फाइलों के निस्तारण करने, विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों पर चर्चा सहित कस्बे में सड़कों पर तथा नगर पालिका की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के मुद्दे छाए रहे। ज्यादातर बैठक की कार्रवाई विपक्ष, सत्ता पक्ष तथा निर्दलीय पार्षदों की नाराजगी के निशाने पर रही। कस्बे के विकास को लेकर नगर पालिका की बैठक साठ दिवस के अंदर नहीं बुलाकर एक साल बाद विपक्ष की मांग पर बुलाने को लेकर भी विपक्ष ने काफी नाराजगी जताई। वार्ड नंबर 25 पार्षद बबीता शर्मा ने विवेकानंद चौक में तिरंगा झंडा लगाने, कुचामन रोड से भीमा सड़क नगर पालिका सीमा तक में डिवाइड स्ट्रीट लाइट लगवाने, साबू टंकी के पास छोटा पार्क बनवाने की मांग रखी। वहीं पार्षद शारदा सैनी ने ज्योतिबा फुले सर्किल पर हाई मास्क लाइट तथा ज्योतिबा फूले सर्किल से नृसिंह आश्रम तक सड़क के दोनों और रोड लाइट लगाने की मांग रखी।
नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता बीआर हरिपुरा ने सर्किलों के नामकरण करके विकसित करने, पालिका की गोचर व आबादी भूमि में तारबंदी व चारदिवारी करवाने, लंबित पड़ी पट्टो की फाइलों की जांचकर पट्टे जारी करने,वार्डों में 20-20 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने व सीसी सड़के बनाने की मांग रखी। पार्षद रवि जांगिड़ ने वार्ड नंबर 24 में बंशीवाला कॉलेज के पास हाई मास्क लाइट लगवाने, सीकर रोड रामदेव जी मंदिर के पास तिराहे पर बाबा रामदेव के नाम से सर्किल बनाने,तेजा सर्किल पर विशाल सर्किल विकसित कर सजावट करने की मांग रखी। पार्षद रामेश्वर बाजिया ने हरिपुरा कुचामन बाईपास पर गोविन्द वकील के नाम से सर्किल के लिए जमीन आवंटन,बस स्टैंड से लेकर बाजार तक मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण पर कारवाई करने, शहिद श्योदानाराम मार्ग पर प्रवेश द्वार बनवाने, साबू टंकी के पास नगर पालिका भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने की मांग रखी। पार्षद महेंद्र पंडित ने पुराने पटवार घर के पास में एकत्रित हो रहे गंदे पानी की निकासी तथा सीसी सड़क बनवाने सहित वार्ड में व्याप्त समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की, पार्षद मुबारक मंसूरी ने भी अपने वार्ड की कई समस्याओं का निराकरण करवाने तथा विकास कार्य करवाने की मांग की। बैठक की कार्रवाई में अधिशासी अधिकारी ने पार्षदों द्वारा रखी गई विभिन्न समस्याओं शिकायतो तथा सुझावों पर अमल कर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।