लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। नार्को काॅ-ओर्डिनेशन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा औषधि नियंत्रण आदि विभागों द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के संयुक्त और समन्वित प्रयास किए जाएं। नशे पर प्रभावी अंकुश के लिए समस्त विभागीय अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित और नशीली दवाओं का विक्रय ना हो, इसके मद्देनजर नियमित मॉनिटरिंग के लिए औषधि नियंत्रण विभाग को निर्देशित किया। मेडिकल स्टोर्स के स्टॉक निरीक्षण के दौरान अनियमित पाई जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के दंश से बचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए। मानस हेल्पलाइन पोर्टल या 1933 नंबर पर दर्ज करवाएं नशे संबंधित शिकायत अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि आमजन ड्रग्स और ऐसे अपराध के खिलाफ टोल फ्री नंबर 1933 या मानस ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने हेतु महत्त्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के पंपलेट हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पुलिस चौकियों सहित अन्य मुख्य जगहों पर चस्पा किए जाए।
इस दौरान अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के तहत दर्ज प्रकरणों, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण नियम 2010 के संबंध में चर्चा हुई।
बैठक में कारागृह अधीक्षक सुमन मालीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदू,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।