लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । (शिव शंकर छीपा) बुधवार करीब 3 बजे हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला सीएम हाउस से रवाना हुआ। मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। अक्षयपात्र चौराहे पर काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
:हादसे में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए। इनमें से एक की पहचान एएसआई सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। सभी घायलों का इलाज जयपुर के जीवन रेखा हॉस्पिटल में चल रहा है।
सीएम की तत्परता:हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी गाड़ी से उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जीवन रेखा अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के कारण मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का अपना दौरा रद्द कर दिया।
प्रशासनिक कार्रवाई:
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।काफिले के सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा के लिए अतिरिक्त निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे के बाद संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घायल पुलिसकर्मियों को त्वरित मदद पहुंचाई। यह घटना सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की आवश्यकता को रेखांकित करती है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सके।