लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर बडा हमला किया है। डोटासरा ने कहा की आजकल मुख्यमंत्री राजस्थान में बड़ा मॉडल लाए है वे हारे हुए नेताओं से जीते हुए कांग्रेसी और दूसरी पार्टी के विधायकों के इलाकों में फीते कटवा रहे हैं। डोटासरा का कहना है की जब उन नेताओं को जनता ही नकार दिया तो फिर उनसे उस विधानसभा क्षेत्र में फीते कटवाने का क्या औचित्य? एक तरफ तो मुख्यमंत्री जी इस बात का दावा करते है की वे बगैर किसी के भेदभाव के सभी विधायकों केे काम कर रहे है दूसरी और जीते हुए विधायकों का अपमान करा रहे है। डोटासरा ने कहा की लोकतंत्र में जनता ही नेता बनाती है और जनता ही हटाती है। जब जनता ने उन नेताओं को नकार दिया तो फिर मौजूदा विधायकों को दरकिनार कर हारे हुए नेताओं से उद्घाटन कराने का क्या औचित्य है। अगर इतना ही है तो उन हारे हुए नेताओं के लिए विधानसभा में कुर्सियां लगवा दो। लेकिन ये हो नहीं सकता क्योंकि लोकतंत्र और संविधान इसकी अनुमति नहीं देता तो फिर आप कैसे उन्हें जीते हुए विधायकों के इलाके में फीते काटने के लिए भेज सकते हो। यह जीते हुए विधायकों का सरासर अपमान है।