Home latest मुख्यमंत्री शर्मा के जन्म दिवस पर रक्तदाताओं को दिये प्रशस्ति पत्र

मुख्यमंत्री शर्मा के जन्म दिवस पर रक्तदाताओं को दिये प्रशस्ति पत्र

0

राकेश जांगिड़ व पराक्रम राठौड़ ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

तारानगर चूरू।  (बुधराम वर्मा) सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिवस पर रविवार को तारानगर के उप जिला अस्पताल में स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विधानसभा प्रत्याशी एवं भाजपा नेता राकेश जांगिड़ व उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमावत ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। ततपश्चात युवाओं ने जोश के साथ रक्तदान किया। जिला उपाध्यक्ष पराक्रम राठौड़ व राकेश जांगिड़ ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में कुल 160 लोगों ने रक्तदान किया। करने से इंसान काफी को समय के अ इस मोके पर पीएमओ डॉ. मोतीलाल सोनी, जलदाय विभाग अधिशाषी अभियंता राजेश जांगिड़, अधिशाषी अधिकारी अजय प्रताप सिँह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन जाखड़, हरी इन्दोरीया, अरविन्द जांगिड़, बनवारीलाल जांगिड़, वीर बहादुर सिँह राठौड़, जमरदीन तेली, माणक सैनी, सुशील सरावगी, त्रिलोक रेगर, रणजीत तंवर, सुमेर सिँह, डॉ. देवीलाल जोशी, विशाल शर्मा, कृष्ण सहारण, शिव कुमार शर्मा, राजेंद्र सोनी, शाबीर हुसैन, राकेश टाक, पप्पुसिँह भुवाड़ी, जसवंत दइया सहित चिकित्सक टीम व रक्तदाता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version