मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर भरतपुर में जश्न मनाया

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क।( राजेंद्र शर्मा जति)

भरतपुर। राजस्थान के  मुख्यमंत्री एवं भरतपुर के लाडले सपूत के 57 वे जन्मदिन पर एवं राजस्थान सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सीएम आवास जवाहर नगर में जबरदस्त खुशी का इजहार किया गया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई भारतीय जनता पार्टी का जय घोष किया भजन लाल जी जिंदाबाद के में नारे लगाए गए पुछरी के लोठा का जय घोष किया गया कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक संतोष कटारा श्याम कटरा बृजेश अग्रवाल जिला महामंत्री रूपेंद्र नेता प्रतिपक्ष भगवान दास शर्मा नरेश। सेन संभाव मीडिया प्रभारी आर पी शर्मा ठेकेदार वीरेंद्र पचौरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर चंद्रवीर जघीनाअनुराग तमरोली धर्मेंद्र सिंह सुरेश चंद सोनी जगत गुर्जर ओम दुबे लखन बक्शी लखन पहलवान दीपू पंडित लोकेश गौरव सरपंच आकाश हथेनी अंकित खंडेलवाल दौलत सिंह प्रेम सिंह धर्मेंद्र शर्मा पवन सोनोठी आदि कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here