जयपुर । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने वाली घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया। जैसे ही अजमेर रोड पर सीएनजी गैस ब्लास्ट हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने सारे कार्यक्रम रद्द करके सीधे सबसे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, वहां जाकर घायलों की जानकारी ली और डॉक्टरों को उनका समुचित इलाज के निर्देश दिए । इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढम भी साथ पहुंचे । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली, स्थानीय लोगों से भी घटनास्थल के बारे में ,घटना के बारे में जानकारी ली । अधिकारियों को घायलों और झुलसे हुए लोगों के इलाज के निर्देश दिए। पीड़ितों को तुरंत देने के निर्देश के लिए दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर जोसेफ और जयपुर के जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। आपको बता दे कीआज अजमेर रोड पर केमिकल के टैंकर और ट्रक भिड़ंत में पांच लोगों के जिंदा जलने और कई लोगों के झुलूसने ,कई गाड़ियों में आग लगने की बड़ी घटना हो गई, जिसके बाद अजमेर रोड पर जाम भी लग गया था।