मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने बुधवार को प्रस्तावित मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा

0
131
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सायरनों का हो प्रभावी संचालन, आमजन को सुरक्षा मानकों के बारे मैं किया जाए जागरूक

जयपुर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की पालना में बुधवार (7 मई) को आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर केवड़िया, गुजरात से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च अधिकारियों के साथ मंगलवार रात को बैठक ली।

सीएम ने वीसी से लिया फीडबैक

इस दौरान मुख्यमंत्री  शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार समन्वय स्थापित करने, आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं नागरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा ही सभी संचार माध्यमों एवं सायरनो को दुरुस्त किया जाकर संचार प्रणाली का सुदृढीकरण सुनिश्चित किया जाए।

आम जन को जागरूक करने का आह्वान

शर्मा ने कहा कि मॉक ड्रिल के संबंध मैं आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर्स मॉक ड्रिल का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें। साथ ही,  शर्मा ने आवासीय, बहुमंजिला इमारतों और सीमावर्ती क्षेत्रों के संबंध मॉक ड्रिल की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव  सुधांश पंत , अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सचिव  आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक  यूआर साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here