लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
राज्य सरकार के कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ पर उपखंड क्षेत्र के ककोड़ कस्बे मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे बनेठा, ककोड़ एवं आसपास के क्षेत्र से आए होम्योपैथिक, आयुष व एलोपेथिक विशेषज्ञों ने जांच व उपचार के लिए आए 405 रोगियों की जांच कर उपचारित किया।ककोड़ उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. सरिता यादव ने बताया कि इसमें अस्थि रोग, नेत्र रोग, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सको द्वारा रोगियों को परामर्श और ओषधियां दे कर उपचार किया गया । शिविर में 200 से अधिक रोगीयों ने परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया । जबकि 145 लोगों की ब्लडप्रेशर, रुधिर वर्णिका, शर्करा की जाँच की गई ।इस दौरान मेल नर्स महेंद्र योगी, मनराज, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी खेलनिया मनराज गुर्जर, संगीता शर्मा ढिकोलिया, बुद्धिप्रकाश गोठड़ा, मोहिनी मीना रुपवास प्रयोगशाला जाँच सहायक महेश मीना, सहायक धनराज गुर्जर उपस्थित थे।