लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर ,बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। धमकी इस बार बीकानेर जेल से मिली है। बीकानेर जेल में बंद आदिल ने दी है ,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 14 महीने में मुख्यमंत्री को यह चौथी बार जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस के अनुसार बंदी आदिल पाली का है। उसे कुछ समय पहले ही बीकानेर सेंट्रल जेल। शिफ्ट किया गया था । उसने दो दिन पहले एक मोबाइल नंबर से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच करते हुए बीकानेर पुलिस जेल तक पहुंची सच के दौरान आदिल से मोबाइल बरामद कर लिया। आल में कॉल क्यों किया और उसके पास मोबाइल कैसे पहुंचा इसकी छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि आदिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पहले भी हाथों की नसे कट चुका है । जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि जेल पुलिस ने अपने स्तर पर ही सर्च अभियान चलाकर आदित्य को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में आईजी ओमप्रकाश पासवान और एसपी कर्मेंद्र सिंह सागर से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने बात नहीं की।