लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा, (विनोद सेन) महिला अधिकारिता विभाग द्वारा रूडसेट सुवाणा में मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार व आजीविका के क्षेत्र मे महिलाओं के योगदान को बढ़ाना, आत्म निर्भर व स्वावलम्बी बनाने के अवसर उपलब्ध कराना है।
महिला पर्यवेक्षक मीनल विजयवर्गीय ने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को उनकी अभिरूचि एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुये वर्क फ्रॉम हॉम जॉब वर्क से जोड़ना है, साथ ही तकनीकी, कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलायें जो इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशाही संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में ंवर्क के अवसर उपलब्ध कराना है।
पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से केंद्र प्रबंधक गंगा दाधीच ने बताया कि ऐसी निजी इकाई जो अधिकाधिक संख्या में महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क प्रदान करती है, उस निजी इकाई का विज्ञापन वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क पोर्टल पर निःशुल्क प्रदर्शित किया जायेगा। ऐसी निजी इकाई जो महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क प्रदान करती है एवं इस प्रकार दिये गये कार्य हेतु महिला का भुगतान पांच हजार हो तो उसे प्रशिक्षण शुल्क के तौर पर प्रति प्रशिक्षणार्थी तीन हजार रुपये प्रशिक्षण प्रोत्साहन के रूप में दिये जायेंगे। किन्तु प्रशिक्षण प्रोत्साहन राशि का भुगतान महिला प्रशिक्षणार्थी को निजी इकाई द्वारा आफर लेटर देने के पश्चात् ही दिया जायेगा।