मुख्यमंत्री बगावती नरेंद्र मीणा को मनाने में कामयाब
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सलुम्बर। (विशेष संवाददाता ) बीजेपी के टिकट के दावेदार नरेंद्र मीणा ने एक दिन पहले टिकट बंटवारे से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। इसके बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। पार्टी के आला नेताओं ने जब यह जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नरेंद्र मीणा को सलूंबर से चार्टर प्लेन से जयपुर बुलवाया, उनसे बातचीत की, फिर सीधी उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करवाई। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद नरेंद्र मीणा पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्रति समर्पित है और पूरी जी जान से मेहनत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को सलूंबर से जीताने में ताकत लगाएंगे। उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में उनकी उपेक्षा की गई इसके बाद उन्होंने जो बयान दिए थे वह तात्कालिक प्रतिक्रिया थी। अब मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हो गई है। वह पूरी तरह संतुष्ट है और पार्टी के लिए जी जान से काम करेंगे । उनकी किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है ।पार्टी में सभी कार्यकर्ता टिकट मांगते हैं लेकिन टिकट किसी एक ही को मिलता है ,सबको टिकट नहीं मिल सकता ,उनकी पार्टी के प्रति कोई नाराजगी नहीं है ।