- Advertisement -
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आजादी के बाद सरदार पटेल ने अपनी जिस दृढ़शक्ति के बल पर देश को एकता के सूत्र में पिरोया, वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की एकता का विजन साझा करने वाले सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने की ऐतिहासिक पहल की और उनके कुशल नेतृत्व में देश में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूती प्रदान की जा रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
- Advertisement -