मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बाड़मेर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

0
31
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । राजस्थान स्थापना समारोह की शुरुआत मंगलवार को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से हुई। सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बाड़मेर में हुआ। रवींद्र रंगमंच पर इसका सीधा प्रसारण किया गया।


जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनांतर्गत जिले की तीन मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की। साथ ही राजीविका द्वारा जिले के 361 महिला स्वयं सहायता समूहों के क्षमता वर्धन के लिए रिवाल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के तहत 2.04 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई। इसी श्रृंखला में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत सात महिलाओं को ई-कुकटॉप का वितरण किया‌।


कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, सुमन छाजेड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक  सुभाष बिश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुकवाल, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश चंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here