मुख स्वास्थ्य सप्ताह:  जागरूकता और जांच शिविरों से आमजन को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ

0
60
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विनोद सेन

भीलवाड़ा। मुख स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग बनाने और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिलेभर में मुख स्वास्थ्य सप्ताह के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्यापक स्तर पर जागरूकता और जांच अभियान चलाया जा रहा है। प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों पर मुख कैंसर की स्क्रीनिंग एवं जांच की जा रही है, ताकि बीमारी की प्रारंभिक पहचान कर समय पर उपचार किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि मुख स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में मुख स्वास्थ्य से जुड़ी जांच और परामर्श सेवाएं चिकित्सकों के माध्यम से आमजन को प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, विद्यालयों में छात्रों और सामूहिक समूहों को दांत और मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख कैंसर के अलावा कई अन्य मुख एवं दंत रोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इसलिए समय पर जांच और उचित उपचार बेहद जरूरी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here