लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
माउंट आबू – किशन वासवानी की रिपोर्ट
भालू के हमले में तीन व्यक्ति घायल
माउण्ट आबू – देर रात्रि करीबन बारह बजे के आस-पास नील कण्ठ महादेव मंदिर के पीछे के आ रहे तीन व्यक्ति भालू के हमले से घायल हो गए । तीनों व्यक्तियों के सिर,चेहरे व हाथ -पैर में ख़रोंच से खून बहने लगा व घायलावस्था में ही उन्हें ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया । जहां उनका उपचार चल रहा है ।
वन विभाग के वन पाल राजेश विश्नोई से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि में उन्हें यह सूचना मिली । जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया । जहाँ उनका उपचार जारी है ।
तीनो व्यक्तियों की पहचान मोरडू गाँव आबूरोड़ के रेशमा,आयु 60 वर्ष किशन आयु 25 वर्ष व दिनेश की 55 वर्ष के रूप में हुई है । वे मजदूरी के लिए यहाँ आए हुए थे ।
गली में तो रही कि तीनों व्यक्तियों के चीखने चिल्लाने की आवाज में से भालू डरकर भाग गया वरना को उनकी जान भी जा सकती थी फिलहाल तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अबू प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि वह अकेले सुनसान इलाके में नहीं घूम क्योंकि यहां पर भालुओं का विचरण रहता है।